Thursday, January 29, 2015

बेस्ट हिन्दी ब्लॉग्स की सूची


30-01-2015




काफी समय बाद ब्लॉग जगत में लौटा हूँ....बहुत कुछ बदल गया है, जैसे: पुराने सॉफ्टवेयर समाप्त हो गए हैं. नए आ गए हैं. पुराने एग्रीगेटर बन्द हो गए नए दिखाई दे रहे हैं. मेरी पसन्द के कई पुराने ब्लॉगरों ने लिखना भी बन्द कर दिया है. इन नयी चीजों से कुछ सीखने की कोशिश कर रहा हूँ. बहुत सी नयी चीजें पसन्द नहीं आ रही हैं. पुराने मित्रगणों को खोज रहा हूँ.

इसी क्रम में एक ये नया काम अच्छे ब्लॉगों के संकलन का कर रहा हूँ. अभी यह आरंभिक दौर में ही है, उम्मीद है कि आप सबके लिए भी यह उपयोगी सिद्ध होगी.

हिन्दी के इन सर्वोत्तम ब्लॉगों की सूची बनाने का कोई विशेष आधार नहीं है, ये मात्र वे ब्लॉग हैं जिनको अक्सर मैं पढ़ना पसन्द करता हूँ.



फ़िलहाल इस सूची को बनाते समय एक इच्छा यह भी है कि सूची के ब्लॉगों की संख्या को किसी प्रकार से  100 तक पहुँचाया जाए.

लेकिन ये संख्या मात्र संख्या ही न समझी जाए क्योंकि मैं बस अच्छे ब्लॉग को ही पढ़ता हूँ. हाँ, सभी ब्लॉगों तक पहुँच पाना सम्भव भी नहीं है पर मेरा प्रयास सभी को पढ़ने का रहता है.

आप यदि अपने ब्लॉग का लिंक टिप्पणी के द्वारा शेयर करना चाहें तो कर सकते हैं. मैं समय मिलने पर उनको पढ़कर यदि रुचिकर लगा तो यहाँ पर इस सूची में जोड़ने का प्रयास करूंगा.
धन्यवाद,
आपका ई-गुरु राजीव.


हिन्दी के सर्वोत्तम ब्लॉग्स की सूची 

  1. सच्चा शरणम् (अभी कुछ और डूबो मन)
  2.  धान के देश में !
51,44,712 - 34,34,057 - 26,20,748 - 19,08,1201,35,949.